"हर घर तिरंगा अभियान 2024" एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर कबड्डी जिला स्तरीय बालक वर्ग प्रतियोगिता
संतकबीर नगर : उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ, एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में *"हर घर तिरंगा अभियान-2024" एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय कबड्डी जूनियर बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं पुरस्कार वितरण मुख्य कोषाधिकारी संतकबीरनगर त्रिभुवन लाल द्वारा किया गया। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथि को बैच एवं बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी के खिलाडियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव, श्रीमती चन्द्रकला चौधरी व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित। जनपद के 07 टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच मौलाना आजाद बनाम खलीलाबाद स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें खलीलाबाद स्टेडियम 52-19 से विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से विवेक मौर्या ने 22 अंक तथा अभय चौधरी ने 12 अंक बनाये मौलाना आजाद की तरफ से ताहिर अली ने 10 अंको का योगदान किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बेणी माधव गोपी नाथ इण्टर कालेज बखिरा बनाम हीरा लाल इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें हीरा लाल इण्टर कालेज 23-11 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से कृष्णा कुमार ने 10 अंक प्राप्त किया तथा बेणी माधव गोपी नाथ इण्टर कालेज बखिरा की तरफ से अवधेश यादव ने 08 अंक बनाये। प्रतियोगिता का तीसरा मैचा खलीलाबाद स्टेडियम बनाम ब्यारे के टीम के मध्य खेला गया जिसमें खलीलाबाद स्टेडियम 28-15 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया विजेता टीम की तरफ से विवेक मौर्या ने 12 अंक बनाये और ब्यारे के तरफ चुन्नु यादव ने 07 अंक का योगदान किया । प्रतियोगिता का चौथा मैचा हीरा लाल इण्टर कालेज बनाम कम्पोजिट स्कूल चिलौना के मध्य खेला गया। जिसमें हीरा लाल इण्टर कालेज ने 26-18 से विजय प्राप्त कर फाइनल मंे प्रवेश किया। विजेता टीम की तरफ से सर्वेश्वर चौरसिया ने 12 अंक एंव कृष्णा कुमार ने 06 अंक बनाये एवं कम्पोजिट स्कूल चिलौना राज नारायण ने 12 अंक का योगदान किया। तीसरे स्थान के मैच के लिए कम्पोजिट विद्याालय चिलौना एवं स्टेडियम जूनियर के मध्य खेला गया जिसमें कम्पोजिट विद्यालय चिलौना ने 26-16 से विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम खलीलाबाद बनाम हीरा लाल कालेज के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने 36-25 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से विवेक मौर्या और सत्येन्द्र ने 12-12 अंक बनाये। तथा उप विजेता टीम की तरफ से कृष्णा कुमार ने 10 एवं लकी ने 06 अंक बनाये। इस तरह स्टेडियम खलीलाबाद विजेता एवं हीरा लाल इण्टर कालेज की टीम उप विजेता रही तथा कम्पोजिट विद्यालय चिलौना के टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में विमलेश ध्रुव, मनोज यादव, निर्मल कुमार, विवेक, ओमप्रकाश, रविन्द्र, कौशल, रोहित आदि ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.