खलीलाबाद से बसपा प्रत्याशी नदीम अशरफ का चुनावी रोड शो

संतकबीरनगर :  लोकसभा क्षेत्र खलीलाबाद से बसपा प्रत्याशी नदीम अशरफ का चुनावी रोड शो लाव-लश्कर के साथ बघौली, बखिरा, नंदौर,दुर्गजोत, बेलहरकला, भगौसा सेमरियावां होते हुए चिंवटना पहुंच कर सभा में बदल गया जहां बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन जी के हाथ को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अगुवाई बसपा प्रत्याशी के भाई सैयद दानिश असरफ कर रहे थे। जिला अध्यक्ष बसपा झिनकांन प्रसाद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान दास , एमएलसी लालचंद निषाद, राम लौट अकेला, अमरेंद्र कुमार प्रधान दानिश जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली खान डॉक्टर बदरे आलम, आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.