सपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद तथा चौरसिया समाज के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से की गई बैठक

संतकबीरनगर :  19 मई 202४ बाहरी भागो जिला बचाओ चौरसिया समाज का नारा है भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को चुनाव में हराना है, चौरसिया समाज में थाना है प्रवीण निषाद को भगाना है अबकी बार राप्ती पार, आज चौरसिया समाज के लोगों द्वारा जिला पंचायत सदस्य कृष्णा चौरसिया व धर्मेंद्र चौरसिया के आयोजन में मंगलम होटल के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के नामित प्रत्याशी और राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के लोगों द्वारा एक मंच पर बैठक कर पूरी तरह से चौरसिया समाज के लोगों द्वारा सपा प्रत्याशी पप्पू उर्फ लक्ष्मीकांत निषाद को विजय श्री दिलाने के लिए कमर कस ली है, चौरसिया समाज के लोगों ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सभी लोग जनपद में प्रत्येक ऐसे गांव को चिन्हित करते हुए जिसमें चौरसिया समाज के लोग हैं वहां डोर टू डोर जाकर पप्पू निषाद और लक्ष्मीकांत के पक्ष में मतदान करते हुए साइकिल की रफ्तार बढ़ाते हुए लखनऊ भेजने का काम करेंगे, इस अवसर पर चौरसिया समाज के लोगों ने कहा कि बाहर से थोपी गई प्रत्याशी प्रवीण निषाद को हम कतई  नहीं बर्दाश्त करेंगे और इनको हम हारने का काम हर संभव प्रयास करते हुए करेंगे इसी कड़ी में चौरसिया समाज को जागृत करके अपने मतदान को को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में साइकिल के निशान पर बटन दबाते हुए उम्मीदवार को जीतने का कार्य करेंगे, वक्त बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ओम प्रकाश यादव उर्फ पूरकेस रामनाथ चौरसिया अनिल चौरसिया सुबोध यादव जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम के साथ-साथ चौरसिया समाज के धर्मेंद्र चौरसिया गणेश चौरसिया रोहित चौरसिया महेंद्र चौरसिया जमुना चौरसिया प्रदीप चौरसिया मनदीप चौरसिया अरविंद और पवन चौरसिया प्रीतम चौरसिया राम ललित चौरसिया जितेंद्र चौरसिया समेत हजारों सपा व चौरसिया समाज के लोग उपस्थित रहे, 


 रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.