हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा बकरीद का त्यौहार

संतकबीरनगर खलीलाबाद नगर पंचायत बखिरा,व हारा पट्टी, हरदी, नंदौर, ढोढेया, सई मेहदावल, धर्मसिहवा साथा सेमरियावां, दुधारा, बाघ नगर,करही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा बकरीद का त्यौहार ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की जा रही नमाज कई इबादतगाहो पर अदा हुई बकरीद की नमाज सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस के चाक चौबंद प्रबंध धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद उल अजहा का त्यौहार, ईद उल अजहा के मौके पर आज नमाजियों, ने देश की तरक्की और अमन परस्ती के लिए दुआ की।

 

 

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.