ऋणधारकों द्वारा वित्तीय वर्ष 1995-96 से 2005-06 तक टर्मलोन योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त किया गया

संतकबीरनगर :जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया है कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित ऋपा योजनान्तर्गत जनपद के समस्त ताभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन ऋणधारकों द्वारा वित्तीय वर्ष 1995-96 से 2005-06 तक टर्मलोन योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त किया गया है, परन्तु कई साल बीत जाने के बाद भी ऋण की धनराशि जमा नहीं की गयी है, ऐसे लाभार्थियों से वसूली के सम्बन्ध में निदेशालय स्तर से सख्त निर्देश दिये जा रहे है। 
 
उल्लेखनीय है कि जनपद के विकास खण्ड खलीलाबाद-44, बघौली-20, नाथनगर-02, धर्मसिंहवा-01, सेमरियावां-04 एवं पौली-01 अर्थात कुल 72 ऋण धारकों द्वारा ऋण की धनराशि जमा नहीं की जा रही है। अस्तु जिन ऋणधारकों द्वारा अभी तक ऋण की धनराशि जमा नहीं की गयी हैं उनको निर्देशित किया जाता है कि कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संत कबीर नगर में यथाशीघ्र उपस्थित होकर ऋण बकाये की धनराशि जमा करते हुए रसीद प्राप्त करें। अन्यथा की दशा में ऋण की धनराशि जमा न किये जाने पर भू-राजस्व की भांति 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क सहित वसूल की जायेगी।
 

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.