जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली खलीलाबाद में हत्या का मामला दर्ज है

संतकबीरनगर :  जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने आज जिला मुख्यालय पर श्रीमती सुमन यादव पत्नी श्री स्व० धर्मेन्द्र यादव निवासी ग्राम-महुई थाना-कोतवाली, तहसील-खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर द्वारा शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किये जाने के संबंध में बताया कि श्रीमती सुमन यादव अपने पति धर्मेन्द्र यादव की गोलीमार कर हत्या कर देने के बाद दोषियों पर कार्यवाही तथा विपक्षियों द्वारा बनाये गए मकान का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि में बनाये जाने की शिकायत लेकर आयी थी। सुनवाई होने के बाद भी बाहर जाकर किसी के उकसाने से अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया, जिसको वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने रोका। हालांकि कोई घटना नहीं हुई थी फिर भी मेडिकल कराकर महिला को घर भेज दिया गया। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली खलीलाबाद में हत्या का मामला दर्ज है। कुल 06 आरोपियों में से 05 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक महिला के विरुद्ध एन0बी0डब्लू0 जारी हो चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि विपक्षीगणों द्वारा बनाये गये मकान के प्रकरण में भी पैमाइश किया गया था। जिससे दिनांक 20.07.2024 को आवेदिका को अवगत भी कराया गया था कि दिनांक 23.07.2024 को उपरोक्त अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। आज दिनांक 23.07.2024 को भी जनता दर्शन में उपस्थित होने पर उसे अवगत कराया गया कि आज अपरान्ह 02.00 बजे राजस्व एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण को बेहद गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को प्रकरण का तत्काल निरीक्षण कर समाधान हेतु निर्देशित किये जाने पर एसडीएम एवं सीओ द्वारा प्रकरण की गंभीरता से जांच कर आख्या उपलब्ध करा दी गयी है तथा प्रकरण के समाधान की दिशा में तेजी से कार्यवाही कराई जा रही है।
 
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.