बेलहरकला सा०स्वा० केन्द्र पर सास बहु बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया

संतकबीरनगर :  बेलहरकला सा०स्वा० केन्द्र पर सास बहु बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन मे विश्व जनसंख्या नियंत्रण पखवाणा को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण पर जनपद से आये अपर मुख्यचिकित्साअधिकरी डा० सोहन गुप्ता ने परिवार नियोजन पर उपयोग होने वाले साधन पर गहन रूप् से चर्चा किय। बेलहरकला अधीक्षक डा० मनीष पान्डेय जनसंख्या अनियंत्रित होने पर होने वाली समस्या पर विशेष प्रभाव डालो कार्यक्रम का संचालन बीपीएम बेलहर श्री आनंद भोप कारक द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित एनम आशा, संगिनी सीएचओ को इस पखवाडा एवं सास बहु सम्मेलन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को घर घर तक पहुंचाने हेतु अधीक्षक बेलहरकला ने सभी को र्निदेशित किये। साथ में आज दिनांक 23.7.2024 से बेलहरकला सीएचसी पर जननी सुरक्षा योजना का सुभारम्भ कर दिया गया है। बेलहरकला सीएचसी पर जननी सुरक्षा योजना हेतु समस्त उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध है। साथ में अधीक्षक बेलहरकला ने र्साजनिक तौर पर बताये बेलहर कला अस्पताल पर गर्भवती महीलाओ हेतु प्रसव हेतु सभी प्रकार के साधन उपलब्ध हो चुके है। आम जनमानस को सूचीत किया जा रहा है बेलहर कला अस्पताल की सेवा का लाभ प्राप्त करें। उपस्थित लोग रामभुवाल स्नेहलता मीरा पूजा पूनम सत्यभामा कुमकुम अनुराधा सत्यनरायन आदि।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.