चोरी के 01 अदद ट्रैक्टर, 01 अदद ट्राली के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की घटना का सफल अनावरण

संतकबीरनगर : वादी प्रमोद सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह निवासी ग्राम जोखतापुर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 18.08.2024 को सुबह लगभग 02.00 बजे दरवाजे से ट्रैक्टर (रजि0नं0 यूपी58एई 0933) व ट्राली अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है ।  उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा  अजय सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक महुली  रामकृष्ण मिश्र व प्रभारी निरीक्षक एसओजी  सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 22.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर  ग्राम हरपुर के पास से  04 अभियुक्तगणों 1. नितीश चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी  निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली 2. अखिलेश यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना धनघटा 3. गुड्डू चौधरी पुत्र रामजीत चौधरी निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली 4. निसार शेख पुत्र मोहम्मद सिद्धिक निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को चोरी के 01 अदद ट्रैक्टर व 01 अदद ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया । 

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना महुली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 314/2024  धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार  पर धारा 317(3) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬
1. नितीश चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी  निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
 2. अखिलेश यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
3. गुड्डू चौधरी पुत्र रामजीत चौधरी निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
4. निसार शेख पुत्र मोहम्मद सिद्धिक निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
1-01 अदद ट्रैक्टर(रजि0नं0 यूपी58एई 0933) व 01 ट्राली  ।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है । हम लोग अपने आर्थिक भैतिक व दुनियाबी लाभ हेतु चारो लोगों तथा एक अन्य व्यक्ति मोतीलाल साहनी निवासी मुड़ाडीहा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर सहित 05 लोगों द्वारा मिलकर दिनांक 18.08.2024 को रात मे यह ट्रैक्टर एवं ट्राली ग्राम ज्योतिखापुर से चोरी करके छिपा दिये थे । 
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
थाना महुली पुलिस टीम - प्रभारी निरीक्षक थाना महुली  रामकृष्ण मिश्र, उ0नि0 श्री देवेन्द्र तिवारी, उ0नि0 सोमनाथ मिश्र, आरक्षी सत्येन्द्र चौहान, आरक्षी अरविन्द यादव, आरक्षी सत्यम सिंह, आरक्षी विजय कुशवाहा ।
एसओजी/सर्विलांस टीम - प्रभारी निरीक्षक एसओजी  सर्वेश राय, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, हे0का0 अजीत यादव, हे0का0 रामललित, का0 सर्वेश मिश्र, का0 दीपक सिंह, का0 शुभम कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह ।

 

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.