अब निर्माण कार्य में अनियमिकता बरतने पर चलेगा हथोड़ा,: विधायक रामकुमार टोप्पो

सरगुजा :   मामला मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटछाल के सलहिया पारा का है जहां ठेकेदार द्वारा रोड किनारे नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जब वहां के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को देखा , तो उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य काफी घटिया दर्जे का है। ठेकेदार द्वारा मानक अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत तत्काल ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो से कर दी। सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए। जब संबंधित विभाग के इंजीनियर व अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। और जांच उपरांत उन्होंने पाया की शिकायत सही था जो निर्माण कार्य हुआ है वह काफी घटिया दर्जे का था। संबंधित अधिकारियों ने तत्काल उस निर्माण कार्य को तोड़कर दुबारा निर्माण करने के लिए ठेकेदार से कहा। वही सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने क्षेत्र के ठेकेदारों को आगाह करते हुए कहा है, की सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हो वह मानक अनुरूप बनाया जाए, अगर ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण कराया जाएगा तो उन्हें तोड़कर दोबारा उन्ही से बनवाया जाएगा। निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य में जो मापदंड तय किया गया है सब कुछ उसी के अनुरूप होगा,, नहीं तो फिर हथोड़ा चलेगा।

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.