रामायण के हनुमान के पुत्र बिंदु दारा सिंह के कर कमलों से डी के सोनी को मिला श्री अटल सेवा रत्न सम्मान

सरगुजा :   विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने किया देश की उत्कृष्ठ प्रतिभाओं का किया सम्मान इन दो अवार्ड मिलने से अब तक 30 अवार्ड डॉ डी के सोनी के नाम  विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने 9 जून 2024 को होटल साउथ एवेन्यू इंदौर में विभिन्न कार्य क्षेत्रो जैसे शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पत्रकारिता, लेखन, कला साहित्य, योग, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान 2024 एवं इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2024  से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दिप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया,   उक्त कायकर्म में छत्तीस गढ़ के स्रगुजा जिले से आने वाले अधिवक्ता एवम आरटीआई कार्यकर्ता डॉ डी के सोनी को भी आमंत्रित किया गया था जहा पर डॉ डी के सोनी को दो अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमे रामायण में बने हनुमान दारा सिंह के पुत्र और फिल्म  एक्टर बिंदू दारा सिंह के कर कमलों से श्री अटल सेवा रत्न  सम्मान 2024 के माध्यम से बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट का अवार्ड दिया गया इसके अलावा  WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा भी डॉ डी के सोनी को इंटरनेशनल प्रेस्टीफियस अवार्ड 2024 सेशन 4 के मध्यम से भी बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट का अवार्ड 1980 दशक के फिल्मों में अपनी खलनायकी का लोहा मानने वाले एक्टर रंजित के करकमलों से दिया गया संस्था के प्रमुख डॉ विजय बजाज द्वारा कहा गया की हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि लोगों तक कैसे और किस तरह मदद पहुंचाते हुये सेवाकार्य किया जा सके और देश-विदेश से ऐसे ही होनहार व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को चयनित कर सम्मानित किया गया है।  सभी सम्मानित हुये लोगों के द्वारा लगातार सेवा कार्य किये जा रहे है। हमारे फाउंडेशन द्वारा लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने की पहल भी नियमित चलाई जा रही है। कार्यक्रम के अतिथि चेयरमेन डायरेक्टर मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स डेव्लपमेंट कार्पोरेशन शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल पुलिस फोरम इंटर गर्वमेंटल आर्गेनाइजेशन यूएसए एवं यूनाइटेड नेशन इंटर गर्वमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए यूनाइटेड नेशंस  सिंह आदि की उपस्थिति में  संपन्न हुआ। डॉ डी के सोनी को अब तक दोनो अवार्ड मिलने से प्राप्त अवार्ड की संख्या 30  हो गई है जो की सरगुजा में अब तक इतने अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति है।

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.