भाजपा जिला महामंत्री सड़क हादसे में बाल बाल बचे, मौके पर पहुंचे समर्थक

सरगुजा :    भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सुवारपारा के पास सड़क हादसे बाल बाल बचे बड़ा हादसा की खबर लगने पर समर्थक मौके पर पहुँच जिला महामंत्री की कुशलता जाना और अच्छे  स्वास्थ्य के लिए भगवान का सुक्रिया किया फ़िलहाल जिला महामंत्री  सकुशल है । 

इस सड़क हादसे को लेकर समर्थक  आक्रोशित हैं किसी के द्वारा जानबूझकर यह घटना कारित किया गया है आगामी लोकसभा चुनाव में साँसद हेतु सरगुजा लोकसभा से प्रबल दावेदार जिला महामंत्री देवनाथ सिंह  को जानबुझकर इस सड़क दुर्घटना का शिकार बनाया गया है। ऐसा समर्थकों का कहना है। 

जो अपनी मारुति सुजकी वलेनो कार क्रमांक  सीजी 15 डीबी 3878 से सीतापुर की ओर से  गुरूवार  रात्रि 9:00 अपने निवास घर टेडगा बतौली जा रहे थे तभी किसी गाड़ी के टक्कर से इनकी  कार सुवारपारा मुख्य सड़क पर ही दो तीन बार पलट कर खड़ी हो गयी  दुर्घटना के वक्त देवनाथ सिंह खुद गाड़ी चला रहे थे  जिन्हें घटना की तनिक भी खबर नहीं लगी और यह हादसा घटित हो गया जिन्हें मामूली चोटे आई जो घटना पश्चात अचेत हो गए थे लेकिन स्विफ्ट कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया राहगिरो ने घटना की जानकारी बतायी तब भाजपा मंडल महामंत्री निशांत गुप्ता, ईश्वर यादव, विश्वनाथ यादव, संजय यादव, नीलकंठ यादव, मीकू गुप्ता, आशीष गुप्ता ,सूरज, विवेकानंद सोनवानी विजय ,सहित  सैकडों समर्थक मौक़े पर मौजुद रहे। 
जबकि घटना से 100 मीटर दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ही बीच सड़क पर बालू भी अज्ञात लोगों की लापरवाही से रखा गया है जो रात्रि में लोगों को दुर्घटना हेतु आमंत्रित कर रहा है। 

 

रिपोर्टर : रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.