मतदान केन्द्रों की ओर मतदान सामग्री लेकर पूरे उत्साह के साथ मतदान दल हुए रवाना
सीहोर : बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। बुधनी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में बनाए स्ट्रांग रूम तथा मतदान सामग्री वितरण स्थल से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में प्रात: 08 बजे मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री लेकर प्रात: 09 बजे से अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। मतदान दलों को उनके टेबल पर ही ईवीएम सहित सभी मतदान सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी श्री डीएस तोमर सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही सुचारू रूप से की गई।
मतदान कर्मियों के लिए हेल्थ कैम्प
मतदान सामग्री वितरण स्थल पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मतदान दलों के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए हेल्थ कैंप भी लगाया गया। ताकि आवश्यक पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें एवं मतदान कर्मी स्वस्थ और सुरक्षित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
शीतल पेयजल एवं कैंटीन की व्यवस्था
सामग्री वितरण स्थल पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही सामग्री वितरण स्थल पर कैंटीन भी लगाई गई। जिसमें अनेक मतदान दलों एवं अन्य निर्वाचन कर्मचारियों अधिकारियों ने स्वल्पाहार किया।
मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दलों का आत्मीय स्वागत बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। मतदान सामग्री लेकर मतदान दल अपने निर्धारित केन्द्रों पर रवाना हो गये है। मतदान दलों के मतदान केन्द्र पहुंचने पर दल के सदस्यों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। मतदान दल के सदस्य भी स्वागत सत्कार से अभिभूत हो गए। मतदान केंद्र पहुंचने से पहले मतदान केन्द्रों को रंगोली, फूलों तथा गुब्बारों से सजाया गया। मतदान केंद्रो में मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, कुर्सी, सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
रिपोर्टर : राजकुमार पाल
No Previous Comments found.