Shaadi.com के ‘दहेज कैलकुलेटर’ ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

ये तो बड़ी आम सी बात है कि एक न एक दिन सभी को शादी करनी ही है. हालाँकि कुछ लोगो को आजीवन अकेला रहना पसंद होता है जिसकी वजह से वे लोग शादी नहीं करते हैं. बात करे अगर शादी की तो हर माँ बाप की ये ख्वाहिश होती है कि वो अपने बेटी की ऐसी जगह शादी करवाएं जहाँ उसको किसी चीज की दिक्कत न हो जिसके लिए वो शादी के दौरान हर वो चीज अपनी बेटी को देते हैं जिसका इस्तेमाल वो कर सके और इसके अलावा भी आज कल लोगों की डिमांड होती है की उन्हें दहेज़ में कैश और कार और न जाने क्या क्या चाहिए. वैसे तो भारत में दहेज लेना और देना कानूनी तौर पर जुर्म है. भारत सरकार ने दहेज प्रथा पर लगाम लगाने के लिए साल 1961 में कानून बनाया. जिसके तहत भारत में दहेज लेने और देने के मामले में संलिप्त लोगों को 5 साल तक की जेल और 15000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. लेकिन इन सबके बावजूद भी लोग दहेज़ लेने में ज़रा भी नहीं कतराते हैं और मुहमंगा दहेज़ लेते हैं. लेकिन इन दिनों Shaadi.com पर आया दहेज़ कैलकुलेटर काफी चर्चा में हैं. आइये जानते हैं विस्तार से, 

 

सोशल मीडिया पर आपने तरह-तरह की चीजें वायरल होती हुई देखी होगी. लेकिन इन दिनों जो तस्वीर वायरल हो रही है वह बेहद ही अजीब तस्वीर है. यह तस्वीर मेट्रोमोनियल वेबसाइट Shaadi.com की है. तस्वीर में एक कैलकुलेटर दिखाई दे रहा है. यह कोई आम कैलकुलेटर नहीं बल्कि दहेज कैलकुलेटर है. तस्वीर में वायरल हो रहे इस कैलकुलेटर में कई कैलकुलेशन के लिए कई पैरमीटर दिए हैं. इस फीचर में एक जबरदस्त ट्विस्ट है. जब आप कैलकुलेटर बटन को क्लिक करेंगे, तब आपको इस फीचर की अहमियत का पता चलेगा। बटन पर क्लिक करते ही एक मैसेज आता है, जिसमें लिखा है- 2001 से 2012 के बीच दहेज के चलते 91,202 मौते हुई हैं. इसके बाद दहेज लोभियों से सवाल किया गया है कि क्या अब भी वे यह जानना चाहते हैं कि वे कितने दहेज के लायक हैं. क्या उनके दहेज की कीमत किसी की जान से बढ़कर है. चलिए दहेज मुक्त समाज बनाएं और परिवर्तन लाएं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.