शाहपुर सरपंच सचिव व रोजगार साहयक को भेजा जेल

निमनवाड़ा पंचायत में 1,94,409 रूपये की राशि हेरफेर करने के मामला आया सामने   

सांईखेड़ा:-  पंचायत समन्वय अधिकारी हरी बिंझादे ने सांईखेड़ा थाने में आकर ग्राम निमनवाड़ा पंचायत के सरपंच कुण्डलिकराव डांगे सचिव नामदेव पाटनकर रोजगार साहयक सुभाष धोटे के द्वारा पंचायती निर्माण कार्यो में शासकीय राशि मूल्यांकन से अधिक राशि 1,94,409 रूपये आहरण करने के दोषी पाये जाने पर थाना सांईखेड़ा में अपराध क्रमांक 324/21 धारा 409, 34 भादवि का अपराध पन्जीबद्ध कराया गया पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमला प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं एसडीओपी श्री नितेश पटेल के द्वारा थाना प्रभारी सांईखेड़ा उप निरीक्षक राहूल रघुवंशी को अपराध क्रमांक 324/21 धारा  409 ,34 भादवि में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार के आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिस पर थाना प्रभारी राहूल रघुवंशी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार के लिए थाना सांईखेड़ा से उपनिरीक्षक इरफ़ान कुरैशी सउनि कपिल शेख आरक्षक 358 दिनेश, चालक प्रधान आरक्षक सुखराम की टीम गठित की गई और आरोपियों सरपंच कुण्डलिकराव डांगे निवासी सोनोरा व रोजगार साहयक सुभाष धोटे निवासी सोनोरा एवं सचिव नामदेव पाटनकर निवासी सोनखेड़ी को उनके गांव से सायबर सेल लोकेशन व मुखबिर सुचना के आधार पर गिरफ्तार कर जे.आर. माननीय के समक्ष न्यायालय में पेश किया गया व जेल भेजा गया।

 संवाददाता राजकुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.