शादी के सीजन साड़ी को स्टाइल करें कुछ कैसे

शादी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में हर स्टाइल की ड्रेस सब लोगों को पहनना अच्छा लगता है. वहीं जब बात कुछ अलग करने की आती है तो घूम फिर के मम्मी की साड़ीयों पर ही आती है..  वैसे तो ट्रेंड के हिसाब से तैयार होना अच्छा लगता है। कहीं न कहीं इसी वजह से हम बाजार जाकर ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ खास कपड़े खरीद नहीं पाते हैं. अगर आपके साथ भी यही दिक्कत होती है तो इसके लिए आप मम्मी की पुरानी साड़ी से अपने लिए डिजाइनर कपड़ों को तैयार करवाएं. साड़ी से कई सारे अच्छे-अच्छे डिजाइन के कपड़े बन जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कपड़ों को आप डिजाइन करा सकती हैं.

लहंगा साड़ी खूब जचेगा 

आपके पास सिल्क की साड़ी जरूर होगी. ऐसे में अगर वो इस्तेमाल नहीं हो रही है, तो इसका आप लहंगा डिजाइन करा सकती हैं. सिल्क आजकल काफी ट्रेंड में भी है. इसका लहंगा बनने के बाद अच्छा लगता है. इसमें नीचे के लहंगे को आप साड़ी के फैब्रिक से तैयार करवाएं.

WILLFE Women's Kanjivaram Silk Indian Traditional Lehenga Choli, Unstitched Lehenga Saree, Half Saree, Purple Red Golden

इसके बाद ऊपर के ब्लाउज को किसी और फैब्रिक से बनवाएं. इससे आपका लहंगा और भी अच्छा लगेगा. इसके साथ सिल्क के दुपट्टे को वियर करें. ऐसे लुक के बाद हर कोई शादी में आपकी तारीफ करने से नहीं चूकेगा. 

Exclusive Purple Japan Satin Embroidery Work Dhoti Saree

धोती साड़ी भी लगेगी अट्रेक्टिव 
आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए धोती साड़ी डिजाइन करा सकती हैं. इसमें नीचे की स्कर्ट को साड़ी के फैब्रिक से बनाएं. फिर ऊपर के टॉप को कॉन्ट्रास्ट में खरीदें और साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल कर उसे फैंसी बनाएं. इस तरह की ड्रेस शादी में पहनने के बाद अच्छी लगेगी. साथ ही, आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.