अपर कलेक्टर ने किया जनपद सोहागपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

शहडोल :  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले में आज जनपद पंचायत सोहागपुर हेतु प्रथम चरण मतदान हुआ। मतदान के प्रति मतदाताओं में अत्यधिक उत्साह एवं उमंग नजर आया। प्रातः काल से ही मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदाताओं की मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें लगने लगी, जिसमें महिला मतदाताओं द्वारा मतदान के प्रति अत्यधिक रुचि दिखाई दी। इसी तारतम्य में आज अपर कलेक्टर एवं उप जिला जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पिपरिया, छतवई, निपनिया, चांपा, कुदरी, जमुई, धुरवार सहित अन्य विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर वहां के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पर्ची, मतदान पेटी सहित मतदान केंद्र के अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारियों से मतदान के संबंध में चर्चा की तथा उन्हें निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी से मतदान केंद्र में मतदाताओं की किस हाथ के उंगली पर स्याही लगाई जा रही है इसका भी निरीक्षण किया। 

    निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में कतार में खड़े लोगों से चर्चा करते हुए मतदान केंद्र के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि मतदाता मतदान हेतु बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाए। मतदान सभी नागरिकों का अधिकार है, मतदान के दिन मतदान पहले करना चाहिए उसके बाद ही हर कार्य करना चाहिए, जिससे देश व समाज का विकास हो सके। हर एक व्यक्ति का वोट बेहद कीमती होता है, क्योंकि एक वोट का लोकतंत्र में बहुत बड़ा महत्व है। ग्राम के विकास और उत्थान के लिए हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारा गांव विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।   इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो तुरंत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना प्रदान करें, जिससे त्वरित मतदान केंद्रों में समस्या का निदान किया जा सके तथा मतदान निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो सके। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ संबंधित गांव के बीएलओ तथा निर्वाचन अमला उपस्थित था।

रिपोर्टर : रजनीश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.