2011 विश्वकप की याद ताजा,डी सीसी धनपुरी ने कुछ उसी अंदाज में जीता पहला क्वार्टर फाइनल मैच

शहडोल :  बुढ़ार कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में चल रहे स्व. मनीषा पाठक स्मृति अन्तर्राज्यी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला एसीसी रामपुर और डीसीसी धनपुरी के मध्य खेला गया। जिसमे रामपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओभरो में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाये जबाबी पारी में खेलते हुए धनपुरी ने अपनी सुरुआत काफी  निराशाजनक की धनपुरी के  सलामी बल्लेबाज रामपुर की 
घातक गेंदबाजी के आगे अपने घुटने टेकते दिखे मगर कहते है न क्रिकेट अनिश्चताओ का खेल होता है। और इस बात को धनपुरी के आखरी बचे बल्लेबाजो ने सच करके  दिखया और हारे हुए मैच को जीत में बदल दिया  ज्ञान पाण्डेय ने 21 गेंदों पर सानदार 42 रोनो  की बेहतरीन पारी  खेली जिसकी  बदौलत धनपुरी ने 2 विकेट रहते ही  मैच जीत कर अपना लोहा मनवाया।
इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक कुशा भाऊ स्टेडियम बुढ़ार पहुंचे। पहुंचे।

 इनकी रही उपस्थिति 

इस मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पण्डित किशोरीलाल चतुर्वेदी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश पाण्डेय, मोहन नामदेव, योगेंद्र सिंह, अतुल शुक्ला उपस्थित रहे। 

 मैन ऑफ द मैच 
1 विकेट व 21 बाल में 42 रन की 
शानदार पारी के बदौलत अपनी टीम को जीत अर्जित कराने बाले ज्ञान पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच बद्री पाण्डेय, लक्की शर्मा एवं गोलू शर्मा के सौजन्य से दिया गया।

 दूसरा क्वार्टर फाइनल आज 

इस टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को बहगड़ और उमरिया तथा दिन का दूसरा मैच डीसीसी बुढ़ार बनाम हनुमानगढ़ के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति की ओर से सुजीत चतुर्वेदी ने क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

 इनकी रही भूमिका 

आयोजन को सफल बनाने में सुजीत चतुर्वेदी, गोल्डी वर्मा, आनंद त्रिपाठी, अवधेश पांडेय, संजय गौतम, चंदू चौधरी, बेटू गुप्ता, मोनू तिवारी, दीपक चौधरी, अमित सिंह राजपूत, राज अवधिया, अली ख़ान, लकी सिंह, रिशू  सोनी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में चल रहे श्रीमती मनीषा पाठक स्मृति टेनिस वाल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से आये कमेंट्रेटर प्रेम कुमार, सुधीर शर्मा, मनीष पॉल ने आंखों देखा हाल सुनाया, स्कोरिंग हसन अली, आदित्य बैस ने किया। अली खान, यश पाठक ने सफल निर्णायक की भूमिका में रहे।

रिपोर्टर : रजनीश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.