बाजे गाजे के साँथ 8 अप्रैल को निकलेगी कलश यात्रा

शहडोल :   ग्राम पंचायत सरईकापा में 11 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है महोत्सव का आयोजन 8अप्रैल से से प्रारंभ है । जिसमें सुबह 8 बजे से कलश यात्रा रामजनकी मंदिर से होते हुए यज्ञशाला तक पहुँचेगी।   कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ भगवान की स्तुति करते हुए निकाली जाएगी जिसमें ग्राम की कन्याएं व महिलाएं,पीला वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश लेकर चलेंगी साँथ ही पुरुष भी पीताम्बर धारण कर इस कलश यात्रा में शामिल होंगे। कलश यात्रा के आगे-आगे मुख्य यजमान अपने सिर पर पोथी लेकर चलेंगे एवं उसके आगे बैंड बाजों की धुन पर ग्रामवासी भगवान की स्तुति में मंत्रमुग्ध रहेंगे। कलश यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा।

विशेष-
जय श्री महाकाल
 अखिल ब्रह्मांड नासयक भगवान श्री राघवेंद्र सरकार एवं भूत भावन भगवान शंकर पार्वती की असीम कृपा एवं महंत राम बालक दास जी महाराज की छत्रछाया में 8 अप्रैल को श्री रूद्र महायज्ञ का शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर से प्रातः 8:00 बजे ग्राम सरईकापा यज्ञशाला प्रांगण के लिए प्रस्थान करेगी समस्त ग्रामवासी एवं नगरवासी को सूचित किया जाता है ।

 रिपोर्टर : रजनीश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.