कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया

शाजापुर :  कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना तथा पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने आज पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एमएस डेहरिया, एसडीओ लोक निर्माण श्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल सहित भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री बाफना द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अजा) अंतर्गत शाजापुर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर, 168-शुजालपुर एवं 169-कालापीपल के मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन को मतगणना हॉल तक लाने वाले मार्ग, मीडिया सेंटर, अधिकारी- कर्मचारियों के बैठक स्थल, बैरिकेटिंग, टेब्युलेशन रूम आदि कक्षो का अवलोकन किया गया। उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था एवं पहुंच मार्ग तथा मतगणना संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की विधिवत रूपरेखा तैयार करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.