अकोदिया नगर परिषद की बैठक विकास के मुद्दों का पार्षदों ने किया विरोध

शाजापुर :  2 वर्ष पहले जब से नगर निकाय के चुनाव संपन्न हुए तब से ही हर जगह पर अध्यक्ष को लेकर हर जगह पार्षदों के मन में लालसा बनी हुई । सभी जगह पर नगर परिषद या नगर पालिका के अध्यक्ष से वहां के पार्षद संतुष्ट नहीं है कारण अध्यक्ष की दबंगई कहै या पार्षदों मनमानी । शाजापुर जिले की अकोदिया नगर परिषद में भी मनमुटाव का दौर जारी है ।विगत दिनों नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई थी लेकिन कोरम पुरा नही होने के चलते बैठक को 21जुन को आयोजित किया गया बैठक के एजेंडे में जो मुख्य बिन्दु थे । जिनके संबंध में पार्षदों की सहमति के लिए बैठक आयोजित की गई । बैठक में 15 पार्षदों में से 11 पार्षद उपस्थित हुए और विकास के मुद्दों पर लगभग चार पार्षदों ने सहमति दी ओर सात पार्षदों ने असहमति जाहिर की एवं एवं विकास के मुद्दों का विरोध कर दिया । 

चार पार्षद पार्षद नगर परिषद की बैठक में पहुंचे ही नहीं । उक्त बैठक में समर्थन करने वाले पार्षद श्रीमती रचना सचिन शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा राकेश राठौर मुकेश जाधव जगदीश मेवाड़ बैठक के दौरान विरोध करने वाले पार्षदों में नितेश चौहान राजकुमार परमार पंकज गुप्ता रामनारायण कुश्ववाह राजु फ्रुट श्रीमती कृष्णा देवी कुश्ववाह प्रेम सिंह मालवीय सहित सात पार्षदों ने विकास के मुद्दों का विरोध किया । बताया जा रहा है कि पार्षदों ने नीजी स्वार्थ के चलते सभी प्रकरण बहुमत से अस्वीकृत कर दिये । जिन मुद्दों को लेकर नगर परिषद प्रांगण में बैठक आयोजित की गई वह मुद्दे नामन्तरण प्रकरणो पर विचार वार्ड क्र 7 के भवन क्र 122 स्वामित्व निराकरण पर विचार नगर में गौ शाला भुमि अधिग्रहण हेतु विचार विभिन्न शासकीय योजनाओं के लिए भुमि चिन्हित करने पर विचार बडा़ तलाब के सौन्दर्य करण एवं डी,पी,आर और अधिग्रहण पर विचार सुरक्षा की दृष्टि से नगर के प्रमुख चौराहों पर सी,सी, टीवी , केमरे लगाने  विचार वार्ड नंबर 5 एवं 6 फुलेन के नाले पर स्टाप डेम बनाने पर विचार आदि विषय को लेकर बैठक आयोजित की गई।

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.