नए कानून लागू होने के उपलक्ष में थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित

कटनी : पूरे देश में अंग्रेजों के शासन से चले आ रहे हैं कानून को समाप्त कर तीन नए अपराधिक कानून 1 जुलाई से लागू किए गए। नए कानून लागू होने के उपलक्ष में शाजापुर जिले के सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी के साथ शाजापुर जिले के अकोदिया थाना परिसर में भी नए कानून के लागू होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया । अकोदिया थाना परिसर में पुलिस जवानों के द्वारा सर्वप्रथम रात 12:00 बजे नए कानून का स्वागत आतिशबाजी कर एवं केक काटकर किया गया तथा थाने पर विशेष साथ सज्जा की गई। सोमवार को थाना परिसर में एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, ओम प्रकाश पाटीदार शासकीय अधिवक्ता, हिम्मत सिंह परमार पूर्व शासकीय अधिवक्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, नायब तहसीलदार जीवन मोघी, आर के गौड़ थाना प्रभारी अकोदिया आदि की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नगर वासियो एवं ग्रामीणों को अतिथियों के द्वारा नए कानून के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया तथा आभार आरक्षक बलराम यादव ने माना।इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह मंडलोई पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, संतोष मेवाड़ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद, नरेंद्र मेहता पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, जगदीश सितारा भाजपा नेता, डॉ नासिर खान, आमिर उल्लाह खान, वीरेंद्र सिंह मंडलोई, फतेहचंद कुशवाह, नरेंद्र राजपूत, अनिल शर्मा, सरपंच शेल कुमार परमार, जगन्नाथ सिंह मेवाड़, रामसिंह मालवीय, रामकृष्ण उपाध्याय सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुलिस जवान एवं पत्रकार साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में जन अभियान परिषद के नेतृत्व में थाना परिसर में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा औषधिय पौधे आरोपित किये।

 

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.