ऐसा लगता है भगवान कुबेर ने मोहन सरकार के लिए ख़ज़ाना खोल दिया - घनश्याम चंद्रवंशी

शाजापुर :   मध्य प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया । बजट की कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने सराहना की। उन्होंने कहा बजट में कोई वर्ग अछूता नही रहा बजट से युवाओं और बच्चों के लिए ख़ज़ाना खोल दिया सरकार ने । शिक्षा के क्षेत्र में और युवा स्वावलंबी बने इसको लेकर सरकार ने अपना ख़ज़ाना खोल दिया, किसान हितेषी सरकार ने सिंचाई परियोजना पर विशेष फ़ोकस करके बजट में प्रमुखता से स्थान दिया और किसान को सम्मान दिया, महिलाओं के लिए उन्हें सबल बनाने वाला बजट है, 14 हज़ार चार सौ तैंतीस करोड़ का निवेश मध्यप्रदेश आया जिससे सीधे-सीधे 17000 युवाओं को रोज़गार मिलने वाला है । नवीन उद्योगिक नीति तयार हो रही है, अब मध्यप्रदेश उद्योगिक प्रदेश के रूप में पहचाना जाएगा । गाँव की और सरकार ने ज़्यादा ध्यान दिया, ग्रामीण सड़क के लिए भी प्रधानमंत्री सड़क योजना में विशेष स्थान दिया सरकार ने बता दिया कि हमारा गाँव सबल बने इसके लिए सरकार गंभीर है । धर्म के क्षेत्र में राम पथ गमन के साथ-साथ श्री कृष्ण पथ एवं धार्मिक विमान सेवा की शुरुआत की गई अन्य धार्मिक स्थल पर विशेष स्थान दिया बजट में ।

सर्वस्पर्शी बजट है  हमारी सरकार का ।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.