नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु अभिप्रेरण कार्यक्रम का समापन

शाजापुर :   जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर मैं नव प्रवेशित छात्रों हेतुु दीक्षारंभ के तीसरे दिन  छात्रों को  संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम, संवैधानिक, मौलिक कर्तव्य, महिला यौन उत्पीड़न सूचना का अधिकार तथा खेल संबंधी जानकारी प्रदान की गई श्री राजकुमार साहू द्वारा संवैधानिक एवं मौलिक कर्तव्य पर छात्रों को संबोधित किया गया डा. के वि विश्वकर्मा ने खेल एवं फिटनेस गतिविधियां एवं अधिकारों के निर्वहन की बात की प्रोफेसर मुमताज सिद्दीकी ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 पर अपने विचार रखें डा. गुलाब मेवाड़ा ने अनुसंधान के अवसरों का परिचय दिया एवं छात्रों को रिसर्च फील्ड के बारे में बताया  डॉ. मुकेश सिंह मेवाडा ने स्वास्थ्य एवं मानसिक बाल तथा नवीन शिक्षा पद्धति ऑनर्स एवं रिसर्च डिग्री के प्रवेश के बारे में बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा ने की तथा छात्रों को विभिन्न नवीन शिक्षण पद्धतियों के बारे में समझाया, डा सुनील कुमार मित्तल एवं साकिब मलिक ने आईसीटी टूल के बारे में छात्रों को बताया छात्र दुर्गेश सेन ने पूर्व छात्र के रूप में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं  को संबंधित किया एवं अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में सजग किया, इस अवसर पर अन्य महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे अंत में आभार  प्रोफेसर संजय प्रजापति ने माना।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.