अकोदिया के आशीर्वाद हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की हुई मौत, परिजनों ने लगाएं आरोप

शाजापुर :   शाजापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में किस प्रकार से लापरवाही चल रही है और आम जनता के साथ किस प्रकार से चिकित्सा विभाग के निजी अस्पताल खिलवाड़ करें रहे । यह अकोदिया नगर में देखने को मिल रहा है । अकोदिया नगर के एक निजी अस्पताल आशीर्वाद हॉस्पिटल का मामला सामने आया है जिसमें मंगलवार को अकोदिया के संजय कॉलोनी निवासी अशोक प्रजापति जिनको पैर में दर्द होने के कारण परिजनों के द्वारा आशीर्वाद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया ।

। चार बाटल ग्लूकोस की लगाई गई । जिससे उनको आराम हुआ तथा डॉक्टर के द्वारा उन्हें घर भेज दिया गया । उसके पश्चात पुनः शाम को उनकी हालत खराब हो गई वापस आशीर्वाद हॉस्पिटल लाया गया । जहां पर 2 घंटे तक उनका इलाज किया गया । परिजनों बताया की नस नहीं मिलने के कारण लगभग शरीर में 26 जगहों पर सुई लगाई गई । लापरवाही पूर्वक इलाज किया गया तथा जब मरीज अंतिम सांसें लेने लगा तब उन्होंने मरीज को शुजालपुर रेफर करने का कहा, एम्बुलेंस लगभग 1 घंटे देरी से आई जिस कारण मरीज की मौत अस्पताल में ही हो चुकी थीं, लेकिन फिर भी डॉक्टर कपिल परमार के द्वारा सांत्वना दिया गया कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है , इसलिए इन्हें शुजालपुर ले जाया जाए लेकिन मरीज की मौत हो चुकी थी । डॉक्टर के बोलने पर परिजन मरीज को शुजालपुर लेकर गए जहां आरोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। जब मरीज की मृत्यु अकोदिया के आशीर्वाद अस्पताल में ही हो चुकी थी तो डॉक्टर ने मरीज को शुजालपुर रेफर क्यों किया। उक्त मामले के संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी अजय साल्विया ने बताया कि मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है जैसे ही आवेदन आएगा हम उचित जांच कर कार्रवाई करेंगे।

 रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.