सैकड़ों बिघा शासकीय भूमि पर अतिक्रमणका, गौशाला की गायों को विचरण के लिए जगह नहीं

शाजापुर: हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और गौ माता में 36 कोटि देवता निवास करते हैं लेकिन आज मध्य प्रदेश में अधिकतर गायें रोड पर बैठी हुई मिलती है या किसानों के खेतों में नुकसान करते हुए दिखती है । मध्य प्रदेश सरकार गायों को लेकर काफी चिंतित हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भी कहना है कि जहां पर भी गौशाला के आसपास शासकीय भूमि हो और वह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हो उसे अतिक्रमण मुक्त कर गौशाला के लिए गायों को विचरण के लिए दिया जाए।लेकिन शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा की अगर बात किया तो कालापीपल विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रानी बडोद में शासकीय कामधेनु गौशाला जो की कमलनाथ सरकार के समय से बनी है, गौशाला में लगभग 100 गायों से ऊपर मौजूद है, लेकिन गायों को विचरण के लिए जगह नहीं है, क्योंकि गौशाला के आसपास शासकीय भूमि पर गांव के ही लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है । गौशाला के आसपास लगभग 100 बिघा शासकीय भूमि मौजूद है, जिस पर गांव के ही दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस और शासन प्रशासन के लोग भी ध्यान नहीं दे रहे, इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को भी अवगत कराया गया। तथा तहसीलदार सोनम शर्मा इस मामले में कहना है कि शासकीय भूमि पर अधिगम करने वाले लोगों को नोटिस दिया है शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं गायों को विचरण शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी।अब देखना यह है कि गौशाला भवन में गायें कब तक रुकी हुई रहती है, कब शासन प्रशासन के लोग एवं जनप्रतिनिधी इस ओर ध्यान देंगे ।

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.