अर्थशास्त्र विभाग एवं विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत विस्तार व्याख्यान का आयोजन

शाजापुर : सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर के अर्थशास्त्र विभाग एवं विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. पंकज महेश्वरी (प्राध्यापक ) के आतिथ्य में किया गया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.शर्मा  ने की। विशेष अतिथि के रूप में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. राजरानी खुराना उपस्थित रही। विस्तार  व्याख्यान हेतु शासकीय महाविद्यालय, तराना जिला - उज्जैन, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. पंकज महेश्वरी , प्राध्यापक ने विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने व्याख्यान 'अर्थशास्त्र की अवधारणा, विकास एवं कैरियर' विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अर्थशास्त्र की विभिन्न अवधारणाओं, प्रति व्यक्ति आय,स्टार्ट ऑफ इंडिया, रोजगार, राष्ट्रीय आय, आर्थिक समृद्धि एवं आर्थिक कल्याण पर प्रकाश डाला।  साथ ही अर्थशास्त्र में कैरियर जैसे- यूपीएससी,यूजीसी नेट, सेट,बैंकिंग क्षेत्र, ई-कॉमर्स ई-बैंकिंग,डिजिटल करेंसी आदि पर विस्तार से चर्चा की। और अर्थशास्त्र की विभिन्न पद्धतियों और तकनीक की गहराइयों के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा युवाओं को कैरियर के साथ ही मानवीय व नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहकर समाज के मानवीय दृष्टिकोण के बारे में बताया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.बी. एल. चौरडिया, डॉ. तुषार यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बी.एल. चौरडिया ने किया। तथा आभार डॉ. अर्थशास्त्र के विभाग के विभागाध्यक्ष  राजरानी खुराना ने माना ।

 

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.