धार की भोजशाला को हिन्दुओं को सौंपे जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शाजापुर:अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा सौंपा ज्ञापनमुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कलेकटर ऋजु बाफना में कहा गया है कि धार भोजशाला हिन्दुओं को सौंपी जाए तथा नमाज बंद करवाई जाए। क्योंकि न्यायालय के आदेश से एएसआई ने धार में भोजशाला में सर्वे किया है। दो हजार पन्नों की रिपोर्ट के सर्वे में पाया गया कि 94 देवी देवताओं की मूर्ति वहां पर स्थित है तथा खम्बों पर अनेक धार्मिक चिन्ह तथा प्राचीन लेख भी दिखाई दिए हैं। इस रिपोर्ट ने हिन्दुओं की श्रद्धा व आस्था की पुष्टि दी है कि यहां हिन्दू मंदिर था। कभी इसको खंडित करके मस्जिद बनाने का प्रयास किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल मांग करती है कि धार की यह भोजशाला तत्काल हिन्दुओं को सौंपी जाए। नियमित पूजा दर्शन चलता रहे। नमाज एवं मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि धार की भोजशाला में हिन्दुओं के दर्शन एवं पूजा तुरंत चालू नहीं होती है और नमाज पर रोक नहीं लगाई जाती है तो हमें शांत लोकतांत्रिक अभियान चलाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपे जाते समय राष्ट्रीय बजरंग दल शाजापुर नगर महामंत्री दिनेश देवड़ा, बलराम, रामबाबू आदि मौजूद थे।

 

 संवाददाता: रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.