राष्ट्रीय निर्वाचन दिवस मनरेगा मजदूरों से लिया गया काम

सिद्धार्थनगर -लोकतंत्र के महापर्व/राष्ट्रीय निर्वाचन दिवस(25 मई) को भी नही छोड़ा-मनरेगा मजदूरों से लिया गया काम लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज में 25 मई दिन शनिवार को मतदान दिवस के दिन जहाँ लोगो ने अपने मत का प्रयोग करते हुये,राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया,वही सिद्धार्थनगर के उसका,भनवापुर,मिठवल,खुनियांव,खेसरहा, इटावा ब्लाकों ने NMMS के माध्यम से मनरेगा मजदूरों से कार्य कराकर हाजिरी लेते हुए, लोकतंत्र का अपमान करने में कोई कसर नही छोड़ रहें।ऐसे में लोकतंत्र का अपमान करना क्या उचित हैं, यह जांच का विषय हैं।
संवाददाता - सुशील  कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.