जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बसन्तपुर बांसी का किया गया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर :    जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसन्तपुर बांसी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 द्वारा पंजीकरण कक्ष, पूछताछ केन्द्र को देखा गया। मरीजो के कम पंजीकरण कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने सीएचसी की बाउन्ड्रीवाल ठीक न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक कराये जाने का निेर्दश दिया। एम0ओ0आई0सी0 डाक्टर धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि इसके अन्दर 25 उपकेन्द्र है जिस 25 ए.एन.एम. तैनात है। एक्स-रे कक्ष का निरीेक्षण किया गया डिजिटल एक्स-रे स्टाल नही था जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टाल कराये जाने का निर्देश दिया। एक्स-रे टेक्निशियन द्वारा अवगत कराया गया कि 01 महीने में 20 लोगो को एक्स-रे किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक एक्स-रे करने का निर्देश दिया। टेली रेडियोलॉजी टेक्निशयन द्वारा अवगत कराया गया कि बंद हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा टी.बी. से बचाव के जागरूकता संबधी स्लोगन लिखाने का निर्देश दिया। सी.एच.सी. में सायरन दो दिन अन्दर ठीक कराने तथा अन्य सभी कमियों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। गर्भवती महिलाओ का प्रसव अस्पताल में कराये। 24 घन्टे स्वास्थ्य केन्द्र खुला रहा चाहिए। सभी डाक्टर, लैब टेक्निशियन,फार्मासिस्ट का नाम, मोबाइल नम्बर,दी जाने वाली सुविधाएं एवं दवाओ के नाम की सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया। आई.सी.टी.सी. कक्ष,एन.टी.ई.पी. कक्ष, कुष्ठ रोग निवारण कक्ष, कोल्डचेन कक्ष को देखा गया।

रिपोर्टर : विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.