इटवा ब्लाक भी फोटो से हाजिरी में हासिल कर रहा महारथ

सिद्धार्थनगर :  मनरेगा में फोटो से हाजिरी इन दिनों जैसे बाढ़ सी आ गयी हैं, और आए दिन पेपर बाजी होने के बावजूद फोटो से हाजिरी बंद नही हो पा रहा।बीoडीoओoसाहब की मेहरबानियों,भ्रष्टाचार की जड़ों को और मजबूत बना रही हैं।शिकायत करने या बात करने पर मात्र,कार्यवाही होंगी का आश्वासन देकर धड़ल्ले से पेमेंट करने में कोई कसर नही छोड़ रहें।इससे फोटो से हाजिरी लेने वालों रोजगार सेवक/मेट को भी खुली छूट मिल रही हैं, इन्हींके  रजिट्रेशन से तकनीकी सहायक,और ब्लाक के  कर्मचारी भी खूब मलाई काट रहे हैं।बताते चले इटवा ब्लाक के  दिनाँक 06/07/2024 ग्राम पंचायत इमलिया में कार्य-पिच रोड से जगदीश के खेत तक चकरोड पर मिट्टी का कार्य id-3151002060/LD/958486255824507681  MR-4081से 4092 में फबदी हुई फोटो से हाजिरी ली गई,वही ग्राम पंचायत कठेला गरबी में कार्य-मो0 नगर में ग्राम समाज गड्डा खुदाई कार्य id-3151002060/WH/95 84862558239892610MR-3553 से 3562 तक एवं कार्य-शोहरत के घर से चेचराफ़ सरहद तक चकरोड पर मिट्टी पटाई कार्य id-
3151002060/LD/958486255824619275 MR-3693 से 3702 तक,जनिकौरा में MR-4015 से 4025,कम्हरिया में MR-3739 से 3744 में एक फोटो से पूरी हाजिरी,केसर में MR-3539 से 3545 एवं 3631 से 3636,खखरा में MR-3599 से 3606,मधुबेनिया में MR-3876 से 3882,मूसा में MR-4052 से 4058,से ,पचपेरवा में MR-3958 से 3967,3974 से 3977 तक,में पाटिला में MR-3962 से 3972,पटना बिसनपुर MR-3644 से 3647, से ,सिसवा में MR-3418 से 3424,सिसवा बुजुर्ग में MR-3785 से 3787,त्रिलोकपुर में MR-3801 से 3808,3903 से 3905 तक सभी ग्राम पंचायतों में फोटो से हाजिरी धड़ल्ले से ली जा रही है।और मुख्य विकास अधिकारी-सिद्धार्थनगर की आदेशो का कड़ाई से पालन न कर अवहेलना की जा रही है।चर्चा का बिषय बना हुआ है कि पक्के कार्य के भुगतान को लेकर लंबे कमीशन पाने के फिराक में 60:40 के रेशियों से पेमेंट में फोटो से हाजरी में बढ़ावा दिया जा रहा है, इसी तरह से सिद्धार्थनगर में बढ़नी,भनवापुर,उसका,नॉगढ़, शोहरतगढ़,खुनियांव,लगभग सभी ब्लॉकों में फोटो से हाजिरी को तबज्जो दिया जा रहा है।


रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.