बागेसर धाम की पैदल यात्रा पर नंगे पांव निकले श्रद्धालु

सिद्धार्थनगर :  छतरपुर जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वरधाम, देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बागेश्वरधाम कई ऐसे भी भक्त जाते हैं, जिनकी भक्ति देख लोग दंग रह जाते हैं। ऐसे में दो ऐसे भक्तों की कहानी सामने आ रही है, जो इन दिनों पड़ने वाली भीषण उमस वाली गर्मी में नंगे पांव पैदल चलकर बागेश्वर सरकार के पास जा रहे है। तहसील क्षेत्र में ग्राम बेवां(बजरंगी चौक) निवासी गणेश अग्रहरि पुत्र स्व. देव नारायण(25 वर्ष) व महुआखुर्द निवासी सीपू अग्रहरि पुत्र मदन लाल अग्रहरि(26 वर्ष) ने सोमवार को हनुमान मन्दिर बेवां(बजरंगी चौक) से अपनी पैदल यात्रा आरम्भ की। दोनों भक्तों के मन में काफी समय से विचार था कि वह बाबा के दर्शन करने के लिए एक बार तो जरूर जाएंगे, ऐसे में उन्होंने पैदल ही यात्रा शुरू कर दी और अपनी यात्रा पर निकल लिए। यात्रा पर निकले गणेश अग्रहरि व सीपू अग्रहरि ने बताया कि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की भी कोई परेशानी नहीं होती है, बागेश्वर धाम छतरपुर की 465 किलामीटर की यात्रा पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन 21 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद किसी मंदिर, धर्मशाला, होटल, ढाबा में रात को रुककर विश्राम करते हैं। यात्रा का आरंभ बेवां किया हैं, जो चंद्रदीप घाट, गौरा चौकी, मस्किनवा, अयोध्या, फैजाबाद से रायबरेली होते हुए, फतेहपुर, महोबा, बांदा होकर बागेसर धाम छतरपुर पहुंचकर पूर्ण होगी। खाने पीने के लिए भी रास्ते में कई लोग मदद भी कर देते है यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर के भक्तगण हमसे खाने-पीने का पूछ लेते है और कई तरह की खाने की चीजे दे देते है। वहीं कई भक्त गर्मी में कुछ तरल पदार्थ का भी सेवन करा देते हैं, जिससे शरीर को गर्मी में ठंडक मिलती है। दोनों  भक्तों की पैदल यात्रा पर रामसुरेश अग्रहरि, कन्हैया अग्रहरि, मनीष कुमार मिश्रा, सुनील कुमार माैर्या, सुरेश चौरसिया, मनोज अग्रहरि, चिंकू विश्वकर्मा, अजय सेन आदि ने बधाई देते हुए यात्रा मंगलमय होने की कामना की है।

 

 

रिपोर्टर : विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.