बाढ़ राहत सामग्री का हुआ वितरण, नवीन मंडी परिषद में आयोजित हुआ वितरण कार्यक्रम

सिद्धार्थनगर :  राप्ती नदी के जल से जलमग्न हुए मैरुंड गांवों के लिए प्रशासन ने बाढ़ राहत कीट की व्यवस्था की हैं। सोमवार को नवीन मंडी परिषद में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के रमवापुर उर्फ नेबुआ गांव के 550 लोगों को बाढ़ राहत कीट(राशन सामग्री) का वितरण किया गया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद के लिये वचनबद्ध है, प्रत्येक नागरिक का जीवन हमारे लिये बहुमूल्य है, जिसके लिये राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं, जलजमाव से उत्पन्न बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं की भरपूर व्यवस्था कर दी गई है। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित, नायब तहसीलदार महबूब आलम, लवकुश ओझा, लेखपाल अनिल मिश्रा, शिवसागर अग्रहरि, डंपू पाण्डेय, रघुनंदन पाण्डेय, शिवपूजन चौधरी, राजन अग्रहरि, राजन सिंह आदि मौजूद रहे।


बाढ़ राहत सामग्री में मौजूद सामग्री।

सिद्धार्थनगर - बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए जाने वाले बाढ़ राहत सामग्री में एक त्रिपाल, पानी पीने हेतु एक गैलेन, 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो दाल, 10 किलो आलू, 5 किलो लाई, 2 किलो भूजा चना, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों तेल एक लीटर, एक किलो गुड़, नमक एक किलो, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस एक पैकेट, मोमबत्ती एक पैकेट, नहाने का साबुन 2 पीस आदि सहित कुल 18 घरेलू उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

 


रिपोर्टर : विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.