तहसील इटवा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न

सिद्धार्थनगर :  शासन के मंशा के अनुरूप आज तहसील इटवा में जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व,विकास, शिक्षा,पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0, उपजिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य तथा पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ द्वारा किया गया।जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 द्वारा तहसील समाधान दिवस में पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के आख्या का अवलोकन किया गया। अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके का जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि से संबधित विवाद मौके पर जाकर निरीक्षण कर निस्तारण कराये।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्यवाही किया जाये। जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना ले। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। लेखपाल एवं कानूनगो मौके पर जाकर शिकायत के निस्तारण से पूर्व निरीक्षण कर उसके बाद की आख्या लगायेगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 70 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-41, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-08, विकास-05, विद्युत-03, पूर्ति-02, अन्य-11 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 द्वारा विद्युत विभाग का 01 प्रार्थना-पत्र का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। तहसील दिवस में प्राप्त शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को सुनिश्चित करने हेतु निर्र्देिशत किया गया।सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डीएफओ पुष्प कुमार के0,पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा,उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,डीएसओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार इटवा,तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.