पुलिस ने कस्बा बढनी में हुई व्यवसायी से लूट की घटना का किया सफल अनावरण

सिद्धार्थनगर-जिले के थाना ढेबरुआ अन्तर्गत बढ़नी कस्बे में राजहंस मौर्या पुत्र सुरेंद्र मौर्या निवासी लोहियानगर बढ़नी थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर को दिनांक 19.07.2024 की रात्रि में अपनी दुकान बन्द करके दुकान के बिक्री के रुपये और अन्य कुछ कागजात एक साइड बैग में रखकर पैदल ही घर जा रहे थे कि लोहिया तिराहे पर दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिर्च का पाउडर फेक कर डण्डा/राड जैसे वस्तु से मार कर बैग जिसमे बिक्री के रुपये और अन्य कुछ कागजात आदि थे छीन कर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना ढेबरुआ पर मु0अ0सं0 111/2024 धारा 309(6) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु एक विशेष पुलिस टीम (एसओजी/सर्विलांस व थाना ढेबरुआ) का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ दरवेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को चरगहवा नाला से पहले घरुआर डिहवा रोड बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया गया तथा समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तगण में तबारक पुत्र मुबारक निवासी वार्ड नं0 3 लोहिया नगर कस्बा बढनी, सहजाद पुत्र मो0 नसीर ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग, अमजद कमर पुत्र वजहुल कमर साकिन दुधवनिया बुजुर्ग व नसीम पुत्र मंजूर साकिन सेमरा थाना कठेला समय माता है। बरामदगी में लूट के ₹55,000/- भारतीय तथा 97,000/- नेपाली रुपये, चाभी का गुच्छा व 01 अदद पैन कार्ड व आधार कार्ड तथा 01अदद साइड बैग, घटना में प्रयुक्त लोहे का राड तथा 04 अदद मोबाइल व 02 अदद पर्स, 02 अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर तथा सीटी-100 घटना में प्रयुक्त है। इस दौरान गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ढेबरूआ शशांक कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सभाशंकर यादव, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल अशुतोष धर द्विवेदी, कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव, कांस्टेबल छविराज यादव, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल वीरेन्द्र तिवारी एवं 

हेड काउ धर्मेन्द्र मौर्य, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल राजू यादव, कांस्टेबल प्रबल कुमार, कांस्टेबल सौरभ सिंह, कांस्टेबल दिलीप, कांस्टेबल सहजाद व मुख्य आरक्षी जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर मौजूद रहें।


रिपोर्टर सुशील कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.