जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेस समिति की बैठक

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो को चिन्हित कर समय से पोषाहार उपलब्ध कराये, बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। हॉटकुक्ड प्राथमिक विद्यालयों पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो 0-3 वर्ष के बच्चो को उपल्बध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ./सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वीएचएनडी के माध्यम से सैम बच्चों,मैम बच्चे,गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया।अतिकुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आर0ओ0/पोषण वाटिका,विद्युत कनेक्शन,पेयजल,हैण्डवाश,बाला पेन्टिंग,रैम्प आदि कराने का निर्देश दिया। आदर्श आंगबाड़ी केन्द्रो को गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने हेतु निर्देश दिया। पोषाहार वितरण का डाटा समय से पोर्टल पर फीड कराने का निर्देश दिया। बुधवार एवं शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सीडीपीओ को अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह में 05 ग्राम पंचायत में भ्रमण करते रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खुले।इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी धमेन्द्र कुमार मिश्र,समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.