गाँव की समस्या गाँव में समाधान हेतु मदरहना उर्फ दत्तपुर में लगाया गया चौपाल
सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ दत्तपुर में शुक्रवार को "गाँव की समस्या गाँव में समाधान" करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सचिव अजय भारती ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। चौपाल कार्यक्रम में , सचिव अजय भारती ने चौपाल को सम्बोधित किया आरबीआई से संतोष शुक्ला ,सफाई कर्मचारी शिवशंकर ,संजय सोनी, , प्रधान प्रतिनिधि अजय चौधरी, पंचायत सहायक अभिषेक प्रताप चौधरी, ,रोजगार सेवक दीनदयाल प्रधान कुसुमलता चौधरी , , आगनवाड़ी पदमावती,अनीता कोरी,सहायिका कैलाशी शिक्षा विभाग से बृजेश कुमार तिवारी , जूनियर स्कूल के प्रधानाचार्य शौकत अली, घरभरन, नन्द किशोर शिवपूजन, शांति , मुट्ठन, राजमती, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अभिषेक शुक्ला
No Previous Comments found.