पुराना फोटो अपलोड कर, करा रहे मनरेगा का काम

5 माह पूर्व मॉनिटरिंग किये गये दूसरे साइड की फोटो को वर्तमान में चल रहे कार्य पर किया जा रहा अपलोड 

सिद्धार्थनगर- बर्डपुर मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया जरूर शुरू की है। लेकिन फर्जी करने वाले जिम्मेदार कार्य होने वाले जगह पर दूसरे साइड पर कार्य के दौरान अपलोड किये गये फोटो से वर्तमान में चल रहे कार्य पर ऑनलाइन हाजरी के साथ अपलोड कर दे रहे है। मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार फर्जी कार्यों को शून्य कहने की बात कहकर टाल देते है। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद उसे फीड कर भुगतान कर लिया जाता है। मनरेगा साइट के अनुसार बर्डपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बजहां में बजहां खास अस्पताल से पुलिया तक मिटटी चकरोड पटाई कार्य में 7 मई  2024 को 18:36 पर जो फोटो अपलोड किया गया है, उसे पुराना फोटो से फोटो अपलोड किये जाने की चर्चा है। चर्चा यह भी है कि मास्टर रोल में जितने मजदूर की हाजिरी लगाई जा रही हैं उतने मजदूर साइड पर कार्य नहीं करते हैं। मजदूरों की साइड पर आंकड़ों की पुष्टि हम नही करते ऐसा शिकायतकर्ता के द्वारा बताया जा रहा है। पूर्व में 5 माह पूर्व 6 दिसम्बर 2023 को बजहा खास से राजेन्द्र के खेत से सुरंग तक चकरोड पटाई के कार्य पर अपलोड किये गये फोटो को पुनः दूसरे कार्य योजना बजहां खास अस्पताल से पुलिया तक मिटटी चकरोड पटाई कार्य पर अपलोड कर दिया गया है। आपको बताते चले 18 दिसम्बर 2023 को मोबाइल मॉनिटरिंग में हुए फर्जी फोटो अपलोड की शिकायत ग्राम पंचायत निवासी शौकत अली ने जिलाधिकारी से की थी और उसकी जांच भी हुई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार जांच अधिकारी के द्वारा कार्य पर फर्जी मॉनिटरिंग पायीं गयीं, लेकिन दोषियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पायीं। शिकायतकर्ता का कहना है कि मनरेगा कार्य में फर्जी मॉनिटरिंग सिद्ध होने पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियों पर कारवाई कब होगी, यह विभाग ही जानें। ग्राम पंचायत निवासी शौकत अली ने बजहा खास अस्पताल से पुलिया  तक चकरोड पटाई करने में लगे कई फर्जी फोटो के मॉनिटरिंग की जांचकर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.