मनरेगा को लेकर बढ़नी ब्लॉक बन चुका है भ्रष्टाचार का केंद्र

सिद्धार्थनगर- अंधेर नगरी चौपट राजा यह कहावत बढ़नी ब्लॉक के लिए सटीक बैठ रहा है।मनरेगा साइडों पर हो रहे काम और जियो टैग फोटो का उदाहरण है  कल जब पूरे जिले में सुबह से हो रही बारिश में ब्लाक बढ़नी जोगिया, बांसी, भनवापुर, डुमरियागंज, इटवा, खेसरहा, खुनियाव, लोटन, मिठवल, शोहरतगढ़ , नौगढ़, ब्लॉकों में एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है।

मनरेगा को लेकर बढ़नी ब्लॉक बन चुका है भ्रष्टाचार का केंद्र, क्योंकि कल सुबह से बारिश हो रही थी लेकिन मनरेगा साइडो पर कल मनरेगा में काम जारी था .फोटो पुराना लगाकर ।आखिर जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं मौन है क्योंकि उनकी मिली भगत और ग्राम विकास अधिकारी, व ग्राम सचिव ,रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान की मिली भगत से होता है।
 सारा खेल और सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता है 
यह करनामा बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत का है जहां पर मनरेगा का काम है जारी ।आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर कब तक रहोगे मेहरबान।अब देखने वाली बात होगा कि नवागत जिलाधिकारी ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं जो जिले के भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए मिसाल बने।
रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.