गाँव की समस्या गाँव में समाधान हेतु चौपाल का आयोजन

शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर - सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अगया में शुक्रवार को "गाँव की समस्या गाँव में समाधान" करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अगया में एडीओ पंचायत मोहन लाल  ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में मृतक व्यक्तियों की पहचान की गयी और आये आवेदकों को पंजीकरण कराया गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया।
चौपाल कार्यक्रम अगया में एडीओ पंचायत मोहन लाल, सचिव   कुमारी मिथिलेश उपाध्याय  ने सम्बोधित किया।चौपाल में राजीव सिंह (ADO कृषि)ADO( ISB),पीयूष मिश्रा-तकनीकी सहायक,खण्ड शिक्षा अधिकारी- शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ला,ADO समाजकल्याण प्रमोद माझी,  रोजगार सेवक रामरछा,सफाई कर्मचारी सावित्री देवी    कोटेदार ऊषा देवी सहयोगी इंद्रजीत पासवान   आंगनवाणी गीता देवी,  शिवकुमार, जयश्राम,कमलावती, रामदुलारे ,बृजलाल,राधेश्याम, फूलचन्द , आदि लोग  मौजूद रहे।


रिपोर्टर - अभिषेक शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.