शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर स्थापित करे सरकार

सिद्धार्थ नगर बढ़नी-आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन इकाई बढ़नी ब्लाक अध्यक्ष सुग्रीम यादव की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा मित्रों ने अपने सात सूत्रीय ज्ञापन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद के प्रतिनिधि शोभित श्रीवास्तव को सौंपा।इस दौरान ब्लाक महामंत्री आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार हम शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थापित करते हुए समान कार्य,समान वेतन व सुविधाएं मुहैया कराई जाए।ज्ञापन में महिला शिक्षा मित्रों को ससुराल के विद्यालयों में स्थानानतरण,जिले के शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय,निकटतम विद्यालयों में वापसी,के साथ ही मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को नौकरी व आर्थिक सहायता,चिकित्सीय अवकाश व कैशलेस चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड की सुविधा,महिला शिक्षा मित्रों को सीसीएल की सुबिधा,आकस्मिक अवकाश 11 के जगह 14 व अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा व सेवानिवृत की उम्र 62 वर्ष किए जाने की मांग उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी के प्रतिनिधि शोभित श्रीवास्तव को सौंपा।अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि 23 वर्षों से निरंतर शिक्षामित्र निष्ठा पूर्वक शिक्षंण कार्य कर रहे है।25 जुलाई 2017 को समायोजन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर रद्द होने के बाद हम शिक्षा मित्रों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। ब्लॉक अध्यक्ष सुग्रीम यादव, महा मंत्री आशुतोष कुमार मिश्र , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, राम गोपाल ,अनिरुद्ध कुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार यादव, बलिराम यादव, श्याम सुंदर यादव, सुनील कुमार, घनश्याम यादव, राम कुमार, पूर्ण मासी यादव राम सजीवान, हरे कृष्ण यादव,शोभित, रवि श्रीवास्तव, राम करन आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.