आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह ने डीएम को भेजा आदेश पत्र

सिद्धार्थनगर :  अखिलेश सिंह आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने पवन अग्रवाल जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को आदेश दिया कि मा0 विधायक विनय वर्मा द्वारा अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा नगर पंचायत शोहरतगढ़/बढ़नी जिला सिद्धार्थनगर के द्वारा विकास कार्यों में रूचि न लेने के सम्बन्ध में शिकायत की है। आपको बतातें चलें कि शोहरतगढ़-302 मा0 विधायक विनय वर्मा अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, नगर पंचायत शोहरतगढ़/बढ़नी जिला सिद्धार्थनगर के द्वारा विकास कार्यों में रूचि न लेने के सम्बन्ध में शिकायत का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। वहीं उपरोक्त पत्र द्वारा अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा नगर पंचायत शोहरतगढ़/बढ़नी जिला सिद्धार्थनगर के द्वारा प्रस्तावित कार्यों में रूचि न लेने की शिकायत करते हुये प्रस्तावित प्रस्ताव पर शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि के सम्बन्ध में विधायक विनय वर्मा को विवरण दिया जायें। अतः मा0 विधायक के उपरोक्त पत्र दिनांक 05.06.2024 की छायाप्रति इस आशय के साथ संलग्न कर प्रेषित है कि प्रकरण में नियमानुसार अपेक्षित कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही से मा0 विधायक एवं इस कार्यालय को भी अवगत कराने का कष्ट करें।


रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.