जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

ईदु-उल जुहा (बकरीद) त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के के लिए प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता  में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न।


सिद्धार्थनगर - ईदु-उल जुहा (बकरीद) त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय पीस कमेटी एवं जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए जनप्रतिनिधियों/संभ्रान्त नागरिको, उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्षों व जनपद स्तरीय अधिकारियों को बकरीद त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु समस्त थानाध्यक्षों द्वारा आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठकों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। समस्त थानाध्यक्षों द्वारा जानकारी दी गयी कि पीस कमेटी की बैठक हो गयी है संभ्रान्त व्यक्तियो द्वारा भी शान्तिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की जानकारी दी गयी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस कार्य के लिए प्रंशसा की गयी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। नगरपालिका/नगर पंचायत के अधि0अधिकारी शहरी क्षेत्र एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित कर ले कि ईदगाह/मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई, नालियो की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया जाये। ईदु-उल जुहा की नमाज सार्वजनिक स्थल/सड़क पर न पढ़ी जाये। ईदु-उल जुहा की नमाज जिन जिन मस्जिदों में अदा की जाती है उसके आस-पास कोई भी अवारा/प्रतिबंधित पशु न घूमने पाये, जिससे बकरीद की नमाज पढ़ने वाले मुस्लिम भाइयों को कोई भी असुविधा न होने पायें। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में कहा कि ईदु-उल जुहा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एस0डी0एम0, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि ईदु-उल जुहा के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया जाये। सभी हिन्दू व मुस्लिम भाई अमन और चैन से त्यौहार मनाये, एक दूसरे से गले मिले। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि नमाज अदा करने के समय बिजली की आपूर्ति बनी रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा चालू रहनी चाहिए। कोई नयी परम्परा शुरू न की जाये। प्रतिबन्धित पशुओ की कुर्बानी न की जाए। कुर्बानी के पश्चात अवशेष का निस्तारण ठीक ढंग से करे,जिससे कोई जानवर/पक्षी अवशेष को इधर-उधर न ले जाये।पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि गंगा दशहरा,ईदु-उल जुहा (बकरीद) एवं बड़ा मंगलवार का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये , इसमें किसी स्तर से कोई भी कमी नही रहनी चाहिये। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिनांक 16 जून को गंगा दशहरा एवं दिनांक 18 जून को बड़ा मंगलवार हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा भव्य रूप से मनाया जाता है। दिनांक 17 जून को ईदु-उल जुहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जायेगा। हिन्दू मुस्लिम दोनों मिलकर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी,गलत अफवाह न फैलाये, पहले सत्यता की पुष्टि कर लें। किसी प्रकार की समस्या है तो सम्बंधित अधिकारी को अवगत करायें। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के दूर-दराज से आये हुए संभ्रात नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गलत प्रवृत्ति के लोगों को किनारा करके आपस में प्रेम भाव से ईदु-उल जुहा का त्यौहार मनाये।कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर द्वारा किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने समस्त अधिकारियों एवं संभ्रान्त नागरिकों का आभार प्रकट किया। जनपद के संभ्रान्त नागरिकों द्वारा भी ईदु-उल जुहा का त्यौहार मनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और कहा कि हमारा जनपद शान्तिप्रिय जनपद है कहीं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने पायेगी।इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत,अधिशासी अभियन्ता विद्युत,समस्त थानाध्यक्ष एवं संभ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.