सिसवा बुजुर्ग भारी बरसात की भेंट चढ़ा मनरेगा साईड-पानी के साथ हो रही हाजिरी और जमकर मनरेगा योजना की उड़ा रहें धज्जियां

सिद्धार्थनगर : मनरेगा योजना में जमकर धज्जियां उड़ा रहें हैं, आखिर मनरेगा में धांधली का कौन है मास्टरमाइन्ड ?आये दिन मनरेगा में चल रही भ्र्ष्टाचार की खबरों पर आखिर प्रशासन मौन क्यों है? नवागत जिलाधिकारी महोदय एक नजर इधर देख लिजिए। वहीं रोजगार सेवक अपनी नौकरी दांव पर लगा रहे है। विकास खण्ड  बढ़नी ब्लॉक के ग्रामसभा सिसवा बुजुर्ग  का मामला है। बता दें राज्य-उत्तर प्रदेश जिला, जिला-सिद्धार्थनगर, ब्लाक-बढ़नी , ग्राम पंचायत- सिसवा बुजुर्ग, कार्य कोड- 3151004034/LD/958486255824370465 कार्य नाम- गौरी शंकर के घर से सुरही नाला तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य,MR नं.6885,6881,6877,6876,6880,6888,6889,6890,6879 दूसरा कार्य कोड स0 3151004034/LD/958486255824452435 कार्य का नाम - बोहली भट्ठा से रेलवे लाइन तक बंधा पटाई कार्य MR स0.6872,6870 फोटो से हाजिरी बंद ही नही हो रही। क्या ग्राम पंचायत के कार्यो में जिम्मेदार लापरवाही करवाते हैं, कागज़ में मजदूरी होने के बाद भी 100 दिन कार्य करवाकर मजदुरी पाते हैं। जिम्मेदार रोजगार सेवक किस मजबूरी में हवा में लगते आनलाईन फोटो से अटेंडेंस। सूत्रों की मानें तो साइड पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आखिर जिम्मेदार कब ध्यान देंगे? आखिर क्या मामला है कि सचिव ना तो फोन रिसीव कर रहे हैं ना ही कॉल बैक कर रहे हैं। मनरेगा में जमकर भ्रष्टाचार करने को लेकर क्या मनरेगा में जिम्मेदार भष्टाचार पर रोक लगा पायेंगे। वहीं एक दिन का लगभग ₹68730, 68730×12=824760 का चूना लगा रहे हैं जिम्मेदार। जब कि मौके पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा हैं, वहीं हफ्तों से आनलाईन अटेंडेंस चल रहा है।

 

 

 

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.