किसान नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन समस्याओं का निस्तारण न होने पर आक्रोश

सुल्तानपुर : बार-बार समस्याओं के विषय में तहसील प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद निस्तारण न होने से आक्रोशित किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और निस्तारण न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी।भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे एवं जिला अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी की अगुवाई में एसडीएम लंभुआ दीपक वर्मा को पूर्व में दिए गए मांग पत्र के निस्तारण न होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम को अवगत करवाया गया कि सभी विभागों द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्र का निस्तारण नहीं किया जाता है तो 8 जुलाई को  भारतीय किसान यूनियन पुरानी तहसील परिसर में पंचायत लगाने पर मजबूर होगी। जिसमें संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों एवं आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। जिससे किसानों की समस्याओं का निस्तारण हो सके। किसान नेताओं ने कहा कि यदि पंचायत स्थल पर सक्षम अधिकारी की उपस्थिति नहीं होती है तो किसान यूनियन जो भी निर्णय लेगा उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन के साथ-साथ उप जिलाधिकारी लंभुआ की स्वयं की होगी। मौके पर तहसील प्रभारी राम आसरे दुबे, तहसील उपाध्यक्ष अरविंद उपाध्याय, नसीम, रामपाल, ब्रह्मदेव मिश्र आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.