दिन के फंक्शन के लिए चाहते हैं परफेक्ट लुक तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

मेकअप करना तो आज कल काफी आम बात हो गयी है. लड़कियां आमतौर पर अच्छी दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं. फिर चाहे वो ऑफिस हो या फिर शादी. लेकिन अच्छे दिखने के इस होड़ में सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी है. शादी बारात जैसे कई छोटे बड़े मौको पर आप लड़कों को भी तैयार होते हुए देखंगे. लेकिन अगर बात करे मेकअप की तो सबसे ज्यादा लड़कियां ही इसके लिए जानी जाती है, वहीं कई बार अपने लड़कियों को इसलिए भी कंफ्यूज होते देखा होगा कि दिन के फंक्शन में कैसे खुद को सबसे अलग दिखाए....तो कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के ज़रिये आप खुद को दूसरों से अलग दिखा सकते हैं....आइये जानते हैं विस्तार से,

 

आज कल हर फंक्शन में अच्छा दिखने के लिए लोगो को कई जतन करते हुए देखा होगा. वहीं शादी की ज्यादातर रस्में रात के समय आयोजित होती हैं, लेकिन कई बार दिन में भी फंक्शन्स आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी दिन के किसी कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं, तो आप अपने मेकअप को कुछ तरीकों से दूसरों से अलग दिखा सकती हैं. दिन की शादी में सबसे अच्छा दिखने के लिए, त्वचा की सही देखभाल करना और सही मेकअप चुनना जरूरी है.सबसे पहले, त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करें ताकि यह स्वस्थ और चमकदार दिखे. ऐसे मेकअप के रंग चुनें जो हल्के और दिन की रोशनी में नेचुरल लगें. दिन में चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए थोड़ी सी कॉन्टूरिंग करें, पर ज्यादा नहीं. मिनिमन कॉन्टूरिंग दिन की शादी में अगर आप चाहते हैं कि नैचुरल लाइट में भी आपका चेहरा खिला-खिला दिखे, तो ज्यादा मेकअप के चक्कर में न पड़ें. बस थोड़ी सी कॉन्टूरिंग करें. इसका मतलब है कि हल्के हाथ से अपने चेहरे के खास हिस्सों को उभारें, जैसे गालों की हड्डी या नाक को थोड़ा शेप दें. इससे आपका लुक बिलकुल नेचुरल और सॉफ्ट रहेगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.