खनिज विभाग की कार्यवाही में अवैध खनिज का परिवहन करते 04 ट्रैक्टर जप्त

सिंगरौली :  कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं जिला खनिज अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन में दिनांक 15/05/2024 को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी द्वारा अपने विभागीय अमले को लेकर बैढ़न, नवानगर, जयंत, मोरवा, पिपरखड़, चितरंगी, गढ़वा, देवरा एवं   ठटरा क्षेत्र अंतर्गत खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की सघन जांच की गई। 

जिसमें नवानगर मार्केट मेन रोड़ में एक बिना नम्बर सोनालिका ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर सुरक्षार्थ थाना नवानगर में खड़ा कराया गया। 

वही आगे पिपरखड़ में एक बिना नंबर स्वाराज ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने जप्ती कर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। आगे देवरा तिराहा में ट्रैक्टर क्रमांक UP64B8442 एवं बिना नम्बर आयशर ट्रैक्टर-ट्राली को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर दोनों ट्रैकरों को थाना गढ़वा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। 

कुल चारो वाहन मालिक एवं चालको के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही हेतु सिंगरौली कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 

उक्त कार्यवाही में : सैनिक गजानंद कुमार एवं दीनबंधु की भूमिका सराहनीय रही।

रिपोर्टर : संतोष पनिका

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.