अवैध शराब तस्कर 65 लीटर महुआ की शराब के साथ हुआ गिरफ्तार

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के आदेशानुसार एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन तथा चौकी प्रभारी नौडिहवा को मिली बड़ी सफलता!चौकी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम क्योंटली का दीपचंद जायसवाल पिता विश्वनाथ जायसवाल हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब अपने घर के पीछे परछी में काफी मात्रा में शराब बिक्री करने के लिए रखा है सूचना की तस्दीक हेतु रेट करवाई किया गया तो पाया एक 35 लीटर के जैरकिन में कल 35 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब एवं 15 लीटर के दो प्लास्टिक तेल के डिब्बो में 15-15 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब कल 65 लीटर एवं करीब 3 क्विंटल  महुआ का लहन कीमती ₹30000 बरामद हुआ जिसे समक्ष गवाह के सामने नष्ट किया गया व अवैध महुआ की पाए जाने पर आरोपी उपरोक्त के कब्जे से 65 लीटर शराब कुल कीमती 6500 रुपए भी जप्त किया गया व आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट धारा 34/2 कायम कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपी को जेल भेज दिया गया

 सराहनीय भूमिका निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा एवं नौडिहवा चौकी प्रभारी उदय चंद करिहार,रमेश साकेत, प्रमोद वैश्य आरक्षक सहजानंद पुष्पराज सिंह समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा!

 

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.