सासन चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टर को किया जप्त

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध रेत परिवहन / रेत चोरी करने वालो पर नियंत्रण हेतु निर्देशानुसार कार्यवाई।मिली जानकारी के अनुसार विवरणः- मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हर्रहवा रेड़ नदी से अवैध बालू (रेत) लेकर जा रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम हर्रहवा तरफ रवाना किया गया पहुचते ही ट्रैक्टर को रोका तो ड्राईवर ट्रैक्टर छोड़ के भाग गया, उक्त ट्रेक्टर ट्राली में देखा तो ट्राली में रेत लोड थी । ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का बिना नंबर का मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था।

उक्त ट्रेक्टर को मौके पर समक्ष गवाहानों की उपस्थित मे कार्यवाही कर टेक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना वैढ़न मे अपराध पंजीध्द कर विवेचना मे लिया गया ।उपरोक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण योगदान उपनिरीक्षक- संदीप नामदेव, सहायक उपनिरीक्षक-लेखचन्द्र  डोहर, राजू रावत, राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह, राजकुमार शाक्य,मुकेश कुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 रिपोर्टर : संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.