लक्ष्य के अनुसार प्रकरणो का निराकरण करने वाले बैकर्स 15 अगस्त तथा 26 जनवरी को किये जायेगे सम्मानित

 सिंगरौली  :   लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणो का निराकरण बैकर्स सुनिश्चित करे कलेक्टर लक्ष्य के अनुसार प्रकरणो का निराकरण करने वाले  बैकर्स 15 अगस्त तथा 26 जनवरी को किये जायेगे सम्मानित श्री शुक्ला सिंगरौली शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित बैकों में लंबित प्रकरणो का निराकरण शत प्रतिशत किया जाये। साथ ही जिन बैको को लक्ष्य दिया गया है उसे शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करे।तथा लक्ष्य प्राप्त करने वाले बैको को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रट सभागार में उपस्थित बैक के अधिकारियो को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया।

 विदित हो कि कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर ने बैकवार निराकृत किये गये प्रकरणो के प्रगति जानाकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि शासन की अति महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित प्रकरण बैंको में लंबित जो अत्यन्त ही खेदजनक है। सभी बैकर्स निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। अच्छे कार्य करने वाले बैको को पुरूस्कृत किया जायेगा तथा जिन बैकर्स के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणो का निराकरण नही किया गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। कलेक्टर ने उपस्थित बैकर्स को यह भी निर्देश दिये कि जीवन ज्योति बीमा, अटल पेशन योजना, मुद्रा योजना के तहत निर्धारित किये गये लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाये। तथा विभागीय अधिकारियो को भी इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने विभागो से संबंधित प्रकरणो के निराकरण करने तथा हितग्राही को लाभान्वित कराने हेतु बैंको में सम्पर्क बनाये रखे इसके अलावा समय समय पर शिविर आयोजित कर प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। बैठक के दौरान बैंको में लंबित सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन शासन की महत्वपूर्ण योजना है सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करे।कलेक्टर ने आर.सी.टी बुक का विमोचनः- बैठक के दौरान कलेक्टर ने आरसीटी बुका का विमोचन किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को धन्यवाद देते हुये कहा कि आगे भी इसी तरह से जिले कि प्रगति बढ़ाने में सहयोग देते रहे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, एलडीएम नितिन पटेल, एलडीओ आर.बी.आई विनय मौर्य, आर.सीटी डारेक्टर विजय कुमार, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर, उपसंचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज सहित बैको के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर   :    संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.