सिगंरौली .जिले की आक्सीजन 5 जिलो के लोगो की बचा रही है जान.

कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की जान को बचाने के लिये जिला प्रशासन मानवीय संवेदनाओं की मिशाल पेश की है। यहां के 4 प्लांट में 1200 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। सिंगरौली जिले में इतनी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है इसलिये यहां की ऑक्सीजन 5 जिलों के लोगों की जान बचा रही है। इतना ही नहीं पांच जिलों के कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध कराने को लेकर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी बकायदा ड्यूटी भी लगाई है। बताया जाता है कि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों की निगरानी में प्लांटों से ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित कर प्रतिदिन खेप भेजी जा रही है। प्रशासन की इस पहल से अन्य जिलों की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। प्रशासन की सतत निगरानी में ट्रामा सेंटर के स्टोर में प्लांटों से एकत्रित करने का कार्य किया जाता है। उसके बाद उपलब्धता के हिसाब से सिलेंडर अन्य जिलों को भेजे जाते हैं।

मनोज जाय

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.